![]() |
बलिया के सिकंदरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां दारोगा एक शख्स को थप्पड़ मारते तथा गाली देते दिखाई दिए।
सिकंदरपुर। कस्बे में बीते बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने चाय विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान एसडीएम सिकंदरपुर, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत सिकंदरपुर नगर पंचायत से हुई थी। इसी दिन यह घटना हुई थी। इसके बाद सिकंदरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला। शेषनाथ यादव की सिकंदरपुर चौराहे के पास चाय की दुकान है। 12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार सीपी यादव, ईओ मनोज कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर विकासचंद पांडेय फोर्स के साथ मौजूद थे।
सिकंदरपुर। कस्बे में बीते बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने चाय विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान एसडीएम सिकंदरपुर, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत सिकंदरपुर नगर पंचायत से हुई थी। इसी दिन यह घटना हुई थी। इसके बाद सिकंदरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला। शेषनाथ यादव की सिकंदरपुर चौराहे के पास चाय की दुकान है। 12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार सीपी यादव, ईओ मनोज कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर विकासचंद पांडेय फोर्स के साथ मौजूद थे।
विज्ञापन
शेषनाथ यादव की दुकान पर पूरी टीम पहुंची। इस दौरान चाय विक्रेता पर किसी बात को लेकर प्रभारी निरीक्षक विकास चंद पांडेय भड़क गए। दुकानदार को पुलिसकर्मी थाने चलने के लिए कहने लगे। दुकानदार ने मना किया तो प्रभारी निरीक्षक ने दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए। इस बारे में चाय विक्रेता शेषनाथ यादव ने बताया कि अधिकारियों के आने के बाद बस उन्हें उठने में देरी हो गई। इसी पर उन्हें थाने भेज दिया गया। तब से इलाके में अभियान रुका है। अब 16 दिसंबर को सिकंदरपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की सूचना है।
इस संबंध में एएसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी। एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार ने कहा कि वहां बहुत भीड़ थी। उसको अगर बैठाया भी गया होगा तो बाद में छोड़ दिया गया होगा। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो का Journalist Upendra Tiwari (Channel) पुष्टि नहीं करता है।
0 Comments