Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलिया में नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद का उपचुनाव आज: चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला।


मनियर


मनियर नगर पंचायत पद का उपचुनाव आज है। 19,438 मतदाता चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसे लेकर सात मतदान केंद्र और 25 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जहां पर वोट पड़ेंगे। 100 की संख्या में मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगी है। 8 बूथों को संवेदनशील, 13 अति संवेदनशील तथा 4 बूथ अति प्लस संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।


सपा, भाजपा समेत दो निर्दल समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में है। नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुल 19,438 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 10,092 पुरुष तथा 9,346 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 7 केंद्रों पर 25 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 8 बूथ संवेदनशील, 13 अति संवेदनशील तथा 4 बूथ अति प्लस संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

मतदान को लेकर 25 बूथों पर 100 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है। जबकि 25 मतदानकर्मियों को अतिरिक्त रूप से विशेष परिस्थितियों के लिए रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मतगणना 5 मई को बांसडीह इंटर कॉलेज में की जाएगी।

इस मौके पर एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, एडीएम अनिल कुमार, निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्र, अप निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार राव, एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ नगर पंचायत, मनियर में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। यहां शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होना है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल बांसडीह इंटर कॉलेज का भी डीएम ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की स्थिति आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को शीघ्र रवाना कर दिया जाए। उन्होंने बांसडीह इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना हाल का जायजा लेते हुए कहा कि मतगणना हाल में बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाएं राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तर प्रदेश की गाइडलाइन के अनुसार किया जाए।

जिलाधिकारी ने मतदान के लिए बनाए गए मतदान केंद्र-मनियर इंटर कॉलेज एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय,मनियर आदि का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments